प्रश्न 1. मस्तिष्क उत्तरदायी है-
(a) सोचने के लिए
(b) हृदय स्पंदन के लिए
(c) शरीर का सन्तुलन बनाने के लिए
(d) ये सभी
उत्तर-(d) ये सभी
प्रश्न 2. दो तंत्रिका कोशिकाओं के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-
(a)एडुमिका
(b) सिनेप्स
(c) एक्सॉन
(d) आवेग
उत्तर-(b) सिनेप्स
प्रश्न 3. निस्सल्स कन्न पाए जाते हैं-
(a) तंत्रिका कोशिका में
(b) पेशी कोशिका में
(c) श्लैष्मिक मिकल में
(d) ग्रन्थि कोशिका में
उत्तर- (a) तंत्रिका कोशिका में
प्रश्न 4. उच्च कशेरुकियों में तापग्राही स्थित होते हैं-
(n) नेीं में
(b) त्वचा में
(c) कानों में
(d) नाक में
उत्तर-(b) त्वचा में
प्रश्न 5. मस्तिष्क को घेरने वाली तीन झिल्लियों कहलाती हैं-
(a) मलिकातरण
(b) न्यूरिलेमा
(c) मावलिन्स
(d) एक्नोलेमा
उत्तर- (a) मश्तिष्कावरण
प्रश्न 6. मस्तिष्क का कौन-सा भाग बुद्धि तथा स्मृति का केन्द्र है?
(a) प्रमस्तिष्क
(b) न्यूरिलेमा
(c) मेड्यूला ऑब्लॉगेटा
(d) एक्नोलेमा
उत्तर- (a) प्रमस्तिष्क
प्रश्न 7. अग्र मस्तिष्क के दो प्रमस्तिष्क गोलार्द्ध किसके द्वारा पृथक रहते हैं-
(a) गायरी
(b) सल्की
(c) कूरा सेरेब्राई
(d) प्रमस्तिष्क खाँच
उत्तर- (d)प्रमस्तिष्क खाँच
प्रश्न 8. मानव मस्तिष्क से कितनी कपाल तंत्रिकाएँ निकलती हैं?
(a) 10 जोड़ी
(b) 8 जोड़ी
(c) 31 जोड़ी
(d) 12 जोड़ी
उत्तर-(d)12 जोड़ी
प्रश्न 9. अनुमस्तिष्क किसका भाग है?
(a) अग्र मस्तिष्क
(b) पश्व मस्तिष्क
(c) मध्य मस्तिष्क
(d) रीढ़रन्जु
उत्तर- (b) पश्च मस्तिष्क
प्रश्न 10. निगलना, खाँसना, छींकना नियंत्रित होता है-
(a) अनुमस्तिष्क से
(b) प्रमस्तिष्क से
(c) मेड्यूला ऑब्लांगेटा से
(d) पोन्स बेरोलाई से
उत्तर- (c) मेड्यूला ऑब्लॉगेटा से
प्रश्न 11. मस्तिष्क केन्द्र जो शरीर का ताप नियन्त्रित करता है, स्थित होता है-
(a) अनुमस्तिष्क में
(b) प्रमस्तिष्क पालियों में
(c) हाइपोथैलेमस में
(d) मेड्यूला ऑब्लांगेटा में
उत्तर- (c) हाइपोथैलेमस में
प्रश्न 12. मस्तिष्क का कौन-सा भाग सबसे बड़ा होता है?
(a) प्राणपिण्ड
(b) थैलेमस
(c) प्रमस्तिष्क
(d) मेड्यूला
उत्तर-(c) प्रमस्तिष्क
प्रश्न 13. पोन्स, प्रमस्तिष्क तथा मेड्यूला परस्पर मिलकर बनाते हैं-
(a) पश्च मस्तिष्क
(b) मध्य मस्तिष्क
(c) अग्र मस्तिष्क
(d) टेलोनसिफेलॉन
उत्तर- (a) पश्च मस्तिष्क
प्रश्न 14. रीढ़रज्जु में से उपस्थित संकीर्ण, तरल भरित गुहा कहलाती है-
(a) केन्द्रीय नाल
(b) चतुर्थ निलय
(c) तृतीय निलय
(d) पार्श्व निलय
उत्तर- (a) केन्द्रीय नाल
प्रश्न 15. ऐसटिलकोलीनेस्टेरेज किसके तोड़ने में सहायक होता है?
(a) सिनेप्स
(b) ऐसीटिलकोलीन
(c) डेण्ड्राइट्स
(d) तंत्रिकाक्ष
उत्तर-(b) ऐसीटिलकोलीन
प्रश्न 16. श्वान कोशिकाएँ किससे सम्बन्धित होती हैं?
(a) तंत्रिका ऊतक
(b) कंकाल पेशी
(c) हृद पेशी
(d) संयोजी ऊतक
उत्तर- (a) तंत्रिका ऊतक
प्रश्न 17. एक तंत्रिका कोशिका से दूसरी तंत्रिका कोशिका में तंत्रिका आवेग रासायनिक रूप से किसके द्वारा संचरित होता है?
(a) कोलेसिस्टोकाइनिन
(b) ऐसीटिल कोलीन
(c) कोलेस्टेरॉल
(d) ये सभी
उत्तर-(b) ऐसीटिल कोलीन
प्रश्न 18. तंत्रिका तन्तु का क्षेत्र जहाँ मेड्यूलरी आवरण अनुपस्थित होताहै
(a) श्वान कोशिकाएँ
(b) श्वान पर्व सन्धि
(c) निसल्स कण
(d) रैनवियर की नोड
उत्तर-(d) रैनवियर की नोड
प्रश्न 19. तंत्रिकाक्ष की कोशिका कला कहलाती है-
(a) रैनवियर की नोड
(b) एक्सोप्लाज्म
(c) एक्सोलेमा
(d) मायलिन
उत्तर-(c) एक्सोलेमा
प्रश्न 20. प्रतिवर्ती क्रिया है-
(a) जन्मजात (वंशागत)
(b) यह परिवर्तित नहीं हो सकती है।
(c) यह स्वचालित है तथा मनुष्य की इच्छा पर निर्भर नहीं करती है।
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(d) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 21. रीढ़रज्जु उत्पन्न होता है-
(a) प्रमस्तिष्क से
(c) मेड्यूला से
(b) अनुमस्तिष्क से
(d) पोन्स से
उत्तर-(c) मेड्यूला से
प्रश्न 22. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हॉर्मोन फलों का पकना प्रेरित करता है?
(a) ऑक्सिन
(b) एथिलीन
(c) साइटोकाइनिन
(d) जिबरेलिन
उत्तर-(b) एथिलीन
प्रश्न 23. ऑक्सिन का संश्लेषण पादप के किस भाग में होता है?
(a) शीर्ष3
(b) नोडल
(c) इण्टरनोडल
(d) कक्षीय
उत्तर-(a) शीर्ष
प्रश्न 24. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हॉर्मोन नहीं है?
(a) ऑक्सिन
(b) ऐस्कॉर्बिक अम्ल
( c) साइटोकाइनिन
(d) एब्सिसिक अम्ल
उत्तर-(b) ऐस्कॉर्बिक अम्ल
प्रश्न 25. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हॉर्मोन पौधों में प्रकाशानुवर्तन की परिघटना के लिए उत्तरदायी है?
(a) जिबरेलिन
(b) एल्ट्रॉक्सिन
(c) साइटोकाइनिन
(d) ऑक्सिन
उत्तर- (d) ऑक्सिन
प्रश्न 26. ऐब्सिसिक हॉर्मोन का मुख्य कार्य है-
(a) कोशिकाओं की लम्बाई बढ़ाता है
(b) कोशिका विभाजन प्रेरित करता है
(c) वृद्धि रोकता है
(d) तने तथा जड़ों की वृद्धि प्रेरित करता है।
उत्तर-(c) वृद्धि रोकता है।
प्रश्न 27. पादप हॉर्मोन जो पादप शरीर से वयस्क पत्तियों तथा फलों के गिरने को प्रेरित करता है-
(a) ऑक्सिन
(b) ऐब्सिसिक अम्ल
(c) जिबरेलिन
(d) साइटोकाइनिन
उत्तर-(b) ऐब्सिसिक अम्ल
प्रश्न 28. सूर्य के मार्ग के अनुसार सूरजमुखी के पुष्प की गति किसके कारण होती है?
(a) प्रकाशानुकंचन
(b) गुरुत्वानुवर्तन
(c) रसायनानुवर्तन
(d) प्रकाशानुवर्तन
उत्तर- (d) प्रकाशानुवर्तन
प्रश्न 29. पादप भाग जिसमें ऋणात्मक गुरुत्वानुवर्तन पाया जाता है-
(a) जड़
(b) तना
(c) शाखा
(d) पत्तियाँ
उत्तर-(b) तना
प्रश्न 30. परागनली की अण्डप की ओर वृद्धि किसका एक उदाहरण है-
(a) प्रकाशानुवर्तन
(c) क्लोरोटॉपिज्म
(b) रसायनानुवर्तन
(d) गुरुत्वानुवर्तन
उत्तर-(b) रसायनानुवर्तन
प्रश्न 31. प्ररोह की प्रकाश की ओर गति है-
(a) गुरुत्वानुवर्तन
(b) जलानुवर्तन
(c) रसायनानुवर्तन
(d) प्रकाशानुवर्तन
उत्तर- (d) प्रकाशानुवर्तन
प्रश्न 32. धनात्मक गुरुत्वानुवर्तन प्रदर्शित करता/करती है-
(a) जड़
(b) तना
(c) पत्ती
(d) फूल
उत्तर-(a) जड़
प्रश्न 33. स्पर्शानुकुंचन गति प्रदर्शित करता है-
(a) मटर का पौधा
(b) छुईमुई का पौधा
(c) बैंगन का पौधा
(d) ये सभी
उत्तर-(b) छुईमुई का पौधा
प्रश्न 34. निम्न में से किस हॉर्मोन के संश्लेषण के लिए आयोडीन आवश्यक है?
(a) एड्रीनेलिन
(b) ऑक्सिन
(c) थायरॉक्सिन
(d) इन्सुलिन
उत्तर- (c) थायरॉक्सिन
प्रश्न 35. निम्न में से कौन असुमेलित युग्म है?
(a) ऐड्रीनेलिन-पिट्यूटरी ग्रन्थि
(b) ऐस्ट्रोजन-अण्डाशय
(c) अग्न्याशय- इन्सुलिन
(d) प्रोजेस्टेरॉन- अण्डाशय
उत्तर-(a) ऐड्रीनेलिन- पिट्यूटरी ग्रन्थि
प्रश्न 36. निम्न में से कौन-सा इन्सुलिन के बारे में असत्य कथन है?
(a) यह अग्न्याशय से निर्मित होता है।
(b) यह शरीर की वृद्धि तथा विकास नियंत्रित करता है।
(c) यह शरीर में रक्त ग्लूकोस को नियंत्रित करता है।
(d) इसकी शरीर में न्यूनता से डायबिटीज हो जाती है।
उत्तर-(b) यह शरीर की वृद्धि तथा विकास नियंत्रित करता है।
प्रश्न 37. बौनापन किसके कारण होता है?
(a) थायरॉक्सिन हॉर्मोन के अतिस्रावण से
(b) वृद्धि हॉर्मोन के अतिस्रावण से
(c) ऐड्रीनेलिन के कम स्रावण से
(d) वृद्धि हॉर्मोन के अल्प स्त्रावण से
उत्तर-(d) वृद्धि हॉर्मोन के अल्प स्स्रावण से
प्रश्न 38. अल्प सक्रिय अन्तःस्रावी ग्रन्थि जिसके कारण घेघा होता है-
(a) अग्न्याशय
(b) थायरॉइड
(c) एड्रीनल
(d) पिट्यूटरी
उत्तर-(b) थायरॉइड
प्रश्न 39. निम्न में कौन आपातकालीन ग्रन्थि कहलाती है?
(a) थायरॉइड
(b) पिट्यूटरी
(c) एड्रीनल
(d) अग्न्याशय
उत्तर-(c) एड्रीनल
प्रश्न 40. इन्सुलिन किससे स्त्रावित होता है?
(a) थायरॉइड ग्रन्थि
(b) अग्न्याशय
(c) पिट्यूटरी ग्रन्थि
(d) वृषण
उत्तर-(b) अग्न्याशय
प्रश्न 41.ADH (एण्टीडाइयूरेटिक हॉर्मोन) की न्यूनता से उत्पन्न होता है-
(a) डाइबिटीज मेलिटस
(b) डाइबिटीज इन्सीपीडस
(c) ग्रेव का रोग
(d) क्रेटेनिज्म
उत्तर-(b) डाइबिटीज इन्सीपीडस
प्रश्न 42. कौन-सा हॉर्मोन आपातकालीन हॉर्मोन कहलाता है-
(a) एपीनेफ्रिन
(b) कैल्सिटोनिन
(c) कोलिप हॉर्मोन
(d) इन्सुलिन
उत्तर-(a) एपीनेफ्रिन
प्रश्न 43. टेस्टोस्टेरॉन हॉर्मोन किससे स्त्रावित होता है
(a) लैंगरहैन्स की द्वीपिकाएँ
(b) लीडिग कोशिकाएँ
(c) ग्रेफियन पुटिकाएँ
(d) कॉर्पस ल्यूटियम
उत्तर-(b) लीडिंग कोशिकाएँ
प्रश्न 44. फाइट एण्ड फ्लाइट हॉर्मोन है-
(a) एड्रीनेलिन
(b) थॉयरोक्सिन
(c) एडीएच
(b) थॉयरोक्सिन
उत्तर- (a) एड्रीनेलिन
प्रश्न 45. निम्नलिखित में से कौन-सा हॉर्मोन शिशु के जन्म के समय गर्भाशय के संकुचन में सहायता करता है?
(a) एडीएच
(b) एण्ड्रोजन
(c) ऑक्सीटोसिन
(d) ग्लूकोकॉर्टिकोइड्स
उत्तर- (c) ऑक्सीटोसिन
प्रश्न 46. निम्न में से कौन-सा हॉर्मोन स्टीरॉइड नहीं है?
(a) एण्ड्रोजन
(b) एल्डोस्टेरॉनं
(c) टेस्टोस्टेरॉन
(d) गोनेडोट्रोपिन
उत्तर-(a) एण्ड्रोजन
प्रश्न 47. विषम को छाटिए -
(a) पैराथॉयराइड-टिटेनी
(b) ऐड्रीनल कॉर्टेक्स-कुशिंग सिण्ड्रोम
(c) थायरॉइड-बेंघा
(d) अग्न्याशय-डायबिटीज इंसीपीडस
उत्तर-(d) अग्न्याशय - डायबिटीज इंसीपीडस
प्रश्न 48.शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन है ?
- (A) लार ग्रंथि
- (B) थायरॉइड
- (C) यकृत
- (D) आमाशय
- उत्तर-(C) यकृत
- प्रश्न 48.शरीर का तापक्रम कहाँ नियंत्रित होता है ?
- (A) स्पाइनल कार्ड
- (B) सेरिबेलम
- (C) हाइपोथैलेमस
- (D) पिट्यूटरी
- उत्तर-(C) हाइपोथैलेमस
- (A) अमीनो अम्ल
- (B) ग्लूकोज
- (C) वसा अम्ल
- (D) सूक्रोज
- उत्तर-(B) ग्लूकोज
- (A) पियामीटर
- (B) मीटर
- (C) ड्यूरामीटर
- (D) ऐरेक्नवायड
- उत्तर-(C) ड्यूरामीटर