One Liner GK Question and Answer in Hindi – आप सभी का हमारे इसब्लॉग पोस्ट में स्वागत है आज के इस पोस्ट मे हम सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर बारे मे जनेगे । जो की परीक्षा में अधिकतर पूछे जाते हैं अगर आप सरकारी नौकरी या अन्य किसी आगामी exam कि तैयारी कर रहे हैं वह आप उसकी परीक्षा देने जा रहे हैं।
तो कृपया इन प्रश्नों को जरूर याद करें क्योंकि इस प्रकार के क्वेश्चन परीक्षा में अधिकतर पूछे जाते हैं साथ ही आपको और जानकारी चाहिए तो आप हमारे नीचे दिए गए और भी पोस्ट पढ़ सकते हैं।
1.गुब्बारों में स्वयं उड़ने वाली कौन सी गैस भरी जाती है?
ANSWER= हीलियम
2.अंतरिक्ष की दूरी नापने के लिए कौन सी सही इकाई है?
ANSWER= प्रकाश वर्ष
3.ऐसा कौन सा देश दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना जबकि पहले नंबर पर अमेरिका है?
ANSWER= चीन
4.क्षेत्रफल में भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन है?
ANSWER=राजस्थान
5.भारत का सबसे लम्बा बाँध कौन सा है ?
ANSWER=हीराकुण्ड बाँध
6.भारत की पहली आइरन स्टील कम्पनी कहाँ स्थित है ?
ANSWER=जमशेदपुर में
7.भारतीय संविधान कब लागू हुआ?
ANSWER=भारतीय संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ
8.विश्व में सबसे छोटा महासागर कौन सा है?
ANSWER=विश्व में सबसे छोटा महासागर भूमध्य सागर है
9.संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रथम महासचिव कौन थे ?
ANSWER= त्रिग्वेली
10.सीपीयू से सम्बद्ध उपकरणों को जिसे कम्प्यूटर एक्सेस कर सकता है कहलाते है ?
ANSWER= पेरिफेरल्स
11.कौन सा अनुच्छेद भारतीय संविधान में है जो कानूनों की समान सुरक्षा और कानून के समक्ष समानता प्रदान करता है?
ANSWER= अनुच्छेद 14
12.कोणार्क नृत्य उत्सव का आयोजन भारत के किस राज्य में किया जाता है?
ANSWER= ओडिशा
13.कौन-कौन से राज्य की विधानमंडल में दो सदन हैं?
ANSWER= महाराष्ट्र
14.कौन सी भारतीय रेगिस्तान में एकमात्र विशाल नदी है?
ANSWER= लूनी नदी
15.व्यापगत का सिद्धांत” नीति की रचना किसने की थी?
ANSWER= लार्ड डलहौजी
16.कौन सा पदार्थ ऐसा है जो पानी में अघुलनशील है?
ANSWER=चाक पाउडर
17.गौतम बुद्ध ने भारत में सबसे पहले धर्म का प्रचार किया था, वह किस बौद्ध स्थल पर हुआ था?
ANSWER=सारनाथ
18.श्वास-अवरोध के समय सामान्यतः क्या उपस्थित होता है?
ANSWER=कार्बोक्सीहीमोग्लोबिन
19.हीमोग्लोबिन में ऑक्सीजन की मात्रा होती है?
ANSWER=1.34 ml
20.एक मिनट में रक्त द्वारा ले जाने वाली कुल ऑक्सीजन होती है?
ANSWER=1000-1200 ml
21.लाल रक्त कोशिकाओं की गणना किसके द्वारा की जाती है?
ANSWER=हीमोसाइटोमीटर
22.हड़प्पा सभ्यता का उत्तरतम छोर स्थित है?
ANSWER=जम्मू कश्मीर
23.भागीरथी और अलकनंदा नदियाँ मुख्यत: किस राज्य में है ?
ANSWER=उत्तराखंड
24.किस जानवर के दूध में सबसे ज्यादा प्रोटीन होता है?
ANSWER=भेड़ के
25.प्रसिद्ध इमारत "चारमीनार " कहां स्थित है ?
ANSWER=हैदराबाद में
26.“स्टैच्यू आफ लिबर्टी” (Statue of Liberty) किस देश में है ?
ANSWER=अमेरिका
27. “बन्दे मातरम” किसने लिखा था ?
ANSWER=बंकिम चन्द्र चटर्जी
28. रामचरित मानस के लेखक कौन हैं ?
ANSWER=तुलसीदास
29.संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?
ANSWER=डॉ, भीमराव आंबेडकर
30.सबसे ज्यादा नेशनल पार्क किस राज्य में स्थित है?
ANSWER=मध्य प्रदेश
31.महात्मा गांधी का जन्म कहाँ हुआ था?
ANSWER=पोरबंदर
32.भारत की सबसे ऊँची नदी कौन सी है?
ANSWER=ब्रह्मपुत्र नदी
33.भारत का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
ANSWER=महाराष्ट्र
34. इंडिया गेट कहाँ स्थित है?
ANSWER=दिल्ली
35. सबसे बड़ा चीनी उत्पादन क्षेत्र कहाँ स्थित है?
ANSWER= उत्तर प्रदेश