Biology Question and Answer

Biology Question and Answer

 

प्रश्न 1. निम्न में कौन-से पौधे में पुष्प एकलिंगी होते हैं-

(a) पपीता

(b) हिबिस्कस

(c) सरसों

(d) मटर (पाइसम सेटाइवम)

उत्तर-(a) पपीता


प्रश्न 2. मानव जनन तंत्र के किस भाग में कॉपर-T लगायी जाती है-

(a) आनंदाय

(b) अंडवाहिनी

(c) गर्भाशय

(d) योनि

उत्तर-(c) गर्भाशय


प्रश्न 3.पुनरुद्भवन पाया जाता है-

(a) प्लेनेरिया में लेकिन हाइड्रा में नहीं

(b) हाइड्रा में लेकिन प्लेनेरिया में नहीं

 (c) पैरामीशियम में लेकिन हाइड्रा में नहीं

(d) हाइड्रा तथा प्लेनेरिया में

उत्तर-(d) हाइड्रा तथा प्लेनेरिया में


प्रश्न 4. पत्तियों द्वारा कायिक जनन होता है含一

(a) ब्रायोफिल्लम

(b) आलू

(c) चना

(d) गुलाब

उत्तर- (a) ब्रायोफिल्लम


प्रश्न 5 . शुक्राणुओं का निर्माण होता है-

(a) शुक्र वाहिकाओं में

(b) आनंदाय में

(c) वृषण में

(d) यकृत में

उत्तर- (c) वृषण में


प्रश्न 6. पत्र-प्रकलिकाएँ पायी जाती हैं-

(a) पोदीना में

(b) सरसों में

(c) ब्रायोफिल्लम में

(d) सभी में

उत्त-(c) ब्रायोफिल्लम में


प्रश्न 7. मुकुलन द्वारा जनन पाया जाता है- अथवा निम्न में से कौन-सा जन्तु मुकुलन द्वारा अलैंगिक जनन करता है?

(a) हाइड्रा

(b) कॉकरोच

(c) केंचुआ

(d) कबूतर

उत्तर-(a) हाइड्रा


प्रश्न 8. निम्न से कौन मादा जनन तंत्र का भाग नहीं है-

(a) आनंदाय

(b) गर्भाशय

(c) शुक्रवाहिनी

(d) अंडवाहिनी

उत्तर-(c) शुक्रवाहिनी


प्रश्न 9. मुकुलन द्वारा अलैंगिक जनन होता है-

(a) अमीबा

(b) यीस्ट

(c) प्लाज्मोडियम

(d) लीशमानिया

उत्तर-(b) यीस्ट


प्रश्न 10. एकलिंगी नर पुष्प में नहीं पाया जाता है-

(a) बाह्यदल

(b) दल

(c) पुंकेसर

(d) वर्तिकाग्र

उत्तर-(d) वर्तिकाग्र


प्रश्न 10. एकलिगी नर पुष्प में नहीं पाया जाता है-

(a) बाह्यदल

(b) दल

(c) पुंकेसर

(d) वर्तिकाग्र

उत्तर-(d) वर्तिकाग्र


प्रश्न 11. परागकण निर्मित होते हैं-

(a) परागकोश में

(b) आनंदाय में

(c) बाह्यदलपुंज में

(d) दलपुंज

उत्तर- (a) परागकोश में


प्रश्न 12. मानव भ्रूण किससे पोषण प्राप्त करता है?

(a) आनंदाय

(b) प्लेसेण्टा (अपरा)

(c) वृक्क

(d) फेलोपियन नलिका

उत्तर-(b) प्लेसेण्टा (अपरा)


प्रश्न 13. आवृतबीजी पौधे का नर जननांग है-

(a) जायांग

(b) पुमंग

(c) अण्डप

(d) परागनली

उत्तर-(b) पुमंग


प्रश्न 14. निम्न में से कौन परागकोश में पाया जाता है-

(a) बाह्यदल

(b) परागकण

(c) आनंदाय

(d) बीजाण्ड

उत्तर- (b) परागकण


प्रश्न 15. वर्तिकाग्र, वर्तिका तथा अण्डाशय किसके भाग होते हैं?

(a) अण्डप

(b) पुंकेसर

(c) बाह्यदल

(d) दल

उत्तर- (a) अण्डप


प्रश्न 16. निचेचन के फल में कौन सा परिवर्तन होता है?

(a) बाह्यदल

(b) पुंकेसर

(c) अंडाशय

(d) अपर

उत्तर- (c) अंडाशय 


प्रश्न 17. पराग नलिका में नर युग्मकों की संख्या होती है-

(a) एक

(b) तीन

(c) दो

(d) चार

उत्तर-(b) दो


प्रश्न 18. मानव में वृषण उदरगुहा से बाहर स्थित होते हैं क्योंकि -

(a) इनका ताप शरीर के आन्तरिक ताप से कम रहता है।

(b) शरीर गुहा में स्थान की कमी होती है

(c) संभोग में सुविधा होती है।

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (a) इनका ताप शरीर के आन्तरिक ताप से कम रहता है।


प्रश्न 19. नर जनन अंग से सम्बन्धित ग्रन्थि है-

(a) एपिडिडाइमिस

(b) ऐड्रीनल ग्रन्थि

(c) प्रोस्टेट ग्रन्थि

(d)अग्न्याशय

उत्तर- (c) प्रोस्टेट ग्रन्थि


प्रश्न 20. लक्षण जो जनकों से सन्तानों में स्थानान्तरित होते हैं, पाये जाते हैं-

(a) कोशिकाद्रव्य मे

(b) राइबोसोम में

(c) गॉल्जीकाय में

(d) जीन मे

उत्तर-(d) जीन में


प्रश्न 21. सन्ततियों में होती हैं-

(a) केवल जनकों से समानताएँ

(b) केवल जनकों से भिन्नताएँ

(c) जनकों से समानताएँ एक अभिन्नताएँ

(d) एपिडिडाइमिस

उत्तर-(c) जनकों से समानताएँ एक अभिन्नताएँ


प्रश्न 22. कौन-सा अमीबा, स्पायरोगाइरा तथा यीस्ट के जनन का सामान्य अभिलक्षण है-

(a) ये अलैंगिक रूप से जनन करते हैं।

(b) ये सभी एककोशिकीय हैं।

(c) ये केवल लैंगिक रूप से जनन करते हैं।

(d) ये सभी बहुकोशिकीय हैं।

उत्तर- (a) ये अलैंगिक रूप से जनन करते हैं।


प्रश्न 23. पुष्प के कितने भाग होते हैं?

(a) तीन

(b) चार

(c) पाँच

(d) छह

उत्तर-(b) चार


प्रश्न 24. बीजाणु निर्माण द्वारा अलैंगिक जनन पाया जाता है-

(a) अमीबा में

(b) स्पायरोगाइरा में

(c) यीस्ट में

(d) मॉस में

उत्तर-(d) मॉस में


प्रश्न 25. म्यूकर में अलैंगिक जनन होता है—

(a) खण्डन द्वारा

(b) मुकुलन द्वारा

(c) विखण्डन द्वारा

(d) बीजाणु निर्माण द्वारा

उत्तर-(b) मुकुलन द्वारा


प्रश्न 26. कायिक जनन किसके द्वारा सम्भव है?

(a) जड़ों से

(b) तनों से

(d) इन सभी से

(c) पत्तियों से

उत्तर-(d) इन सभी से


प्रश्न 27. द्विनिषेचन पाया जाता है-

(a) सभी जीवों में

(b) सभी पौधों में

(c) आवृतबीजियों में

(d) केवल जलीय पौधों में

उत्तर- (c) आवृतबीजियों में


प्रश्न 28. AIDS का क्या कारण है?

(a) जीवाणु

(b) विष्णु.

(c) प्रोटोजोआ

(d) कवक

उत्तर-(b) विषाणु


प्रश्न 29. माधा जनन नली के किस भाग में सामान्यतः निशेचन होता है?

(a) आनंदाय

(b) गर्भाशय

(c) योनि

(d) फैलोपियन नलिका

उत्तर-(d) फैलोपियन नलिका


पश्न 30. नलबन्दी जन्म नियंत्रण की शल्यक्रिया विधि की जाती है-

(a) मादाओं में

(b) नरों मे

(c) नरों तथा मादाओं में

(d) न मादाओं में न नरों में

उत्तर- (a) मादाओं में


प्रश्न 31. निम्न में से कौन-सा यौन संचरित रोग है?

(a) गोनेरिया

(b) सिफलिस

(c) एचआईवी/एड्स

(d) ये सभी

उत्तर-(d) ये सभी


प्रश्न 32. निम्न में से कौन सर्वाधिक प्रभावी जन्म नियंत्रण विधि है?

(a) आईयूडी

(b) मुखीय युक्तियाँ

(c) बंध्याकरण

(d) बाधा विधि

उत्तर- (c) बन्ध्याकरण


प्रश्न 33. मानव नरों में यौवनांरभ किस आयु के मध्य प्राप्त होता है?

(a) 10 से 12 वर्ष

(b) 13 से 14 वर्ष

(c) लगभग 18 वर्ष

(d) लगभग 21 वर्ष

उत्तर-(b) 13 से 14 वर्ष


प्रश्न 34. निम्न में किस पौधे पर मेण्डल ने आनुवंशिकता सम्बन्धी प्रयोग किए -

(a) टमाटर

(d) सरसों

(c) मटर

(b) बैंगन

उत्तर- (c) मटर

प्रश्न 35. मेण्डल के अनुसार निम्न में से कौन एक जीनोटाइप (लक्ष प्ररूप) मटर में लम्बे तने तथा झरीदार बीजों को व्यक्त करेगा?

(a) TTRR

(b) ttRR 

(c) TTrr

(d) ttrr

उत्तर-(c) TTrr


प्रश्न 36. मटर के लम्बे पौधों (TT) और बौने पौधों(tt) के मध्य क्रॉसकराने पर प्रथम संतति पीढ़ी में मिलेंगे-

(a) सभी लम्बे पौधे

(b) सभी बौने पौधे

(c) आधे लम्बे और आधे बौने पौधे

(d) तीन चौथाई लम्बे और एक चौथाई बौने पौधे

उत्तर- (a) सभी लम्बे पौधे


 प्रश्न 37. मेण्डल का प्रायोगिक पौधा था-

(a) मीठी मटर

(b) उधान मटर

(c) सरसों

(d) गुड़हल

उत्तर-(b) उद्यान मटर


प्रश्न 38. DNA के रज्जुक किसके द्वारा जुड़े होते हैं?

(a) पेप्टाइड बन्ध

(b) सहसंयोजी बंध

(c) ग्लाइकोसाइडी बन्ध

(d) हाइड्रोजन बन्ध

उत्तर-(d) हाइड्रोजन बन्ध


प्रश्न 39. आनुवंशिकी के पिता हैं-

(ए) एच. जे. मुलर

(b) चार्ल्स डार्विन 

(c) ग्रेगर जॉन मेण्डल

(d) जे. डी. वाटसन

उत्तर- (c) ग्रेगर जॉन मेण्डल 

प्रश्न40. मेण्डल प्रसिद्ध हैं-

(a) आनुवंशिकता के क्षेत्र में

(b) डीएनए की खोज के लिए

(c) सुजननिकी के लिए

(d) जैवविविधता के संरक्षण के लिए

उत्तर-(a) आनुवंशिकता के क्षेत्र में


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने