प्रश्न 1. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है-
(a) कार्बन डाइऑक्साइड एवं जल
(b) क्लोरोफिल
(c) सूर्य का प्रकाश
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(d) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 2. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रक्रम प्रकाश संश्लेषण के दौरान नहीं होता-
(a) क्लोरोफिल द्वारा प्रकाश ऊर्जा का अवशोषण
(b) प्रकाश ऊर्जा का रासायनिक ऊर्जा में रूपान्तरण
(c) CO₂ का कार्बोहाइड्रेट में अपचयन
(d) ग्लूकोस का पायरूविक अम्ल में वियोजन
उत्तर-(d) ग्लूकोस का पायरूविक अम्ल में वियोजन
प्रश्न 3. प्रकाश संश्लेषण प्रक्रम में किसका संश्लेषण नहीं होता-
(a) ऑक्सीजन
(बी) CO2
(c) जल
(d) ग्लूकोज
उत्तर-(b) CO2
प्रश्न 4. प्रकाश संश्लेषण अभिक्रिया में कौन-सा युग्म प्रयुक्त होता है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड तथा ऑक्सीजन
(b) जल तथा ऑक्सीजन
(c) जल तथा कार्बन डाइऑक्साइड
(d) कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल
उत्तर- (c) जल तथा कार्बन डाइऑक्साइड
प्रश्न 5. निम्न में कौन परपोषी नहीं है-
(a) कवक
(b) फीता कृमि
(c) यीस्ट
(d) मनी प्लांट
उत्तर-(d) मनी प्लांट
प्रश्न 6. क्लोरोफिल अवशोषित करता है-
(a) जल
(b) खनिज लवण
(c) प्रकाश ऊर्जा
(d) ऑक्सीजन
उत्तर- (c) प्रकाश ऊर्जा
प्रश्न 7. ATP तथा NADP.2H का निर्माण होता है- (UP 2019)
(a) माइटोकॉण्ड्यिा में
(b) क्लोरोप्लास्ट में
(c) परऑक्सीसोम में
(d) लाइसोसोम में
उत्तर-(b) क्लोरोप्लास्ट में
प्रश्न 8. रक्षी कोशिकाएँ पायी जाती हैं-
(a) जड़ों में
(b) स्टोमेटा में
(c) वातरन्ध्रों में
(d) सभी में
उत्तर-(b) स्टोमेटा में
प्रश्न 9. क्लोरोप्लास्ट के ग्रैना में किसका निर्माण होता है?
(a) ATP एवं NAD.2H
(b) ATP एवं ग्लूकोस
(c) ATP एवं NADP.2H
(d) ये सभी
उत्तर- (c) ATP एवं NADP.2H
प्रश्न 10. पादपों में वायु प्रदूषण कम करने की प्रक्रिया है-
(a) श्वसन
(b) प्रकाश प्रक्षेपण
(c) वाष्पोत्सर्जन
(d) प्रोटीन संश्लेषण
उत्तर-(b) प्रकाश प्रक्षेपण
प्रश्न 11. हरित लवक के स्ट्रोमा में कौन-सी क्रिया होती है?
(a) प्रकाशीय अभिक्रिया
(b) अप्रकाशीय अभिक्रिया
(c) (a) और (b) दोनों अभिक्रियाएँ
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b) अप्रकाशीय अभिक्रिया
प्रश्न 12. प्रकाश संश्लेषण प्रक्रम में ऑक्सीजन किससे उत्पन्न होती है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड से
(b), जल से
(c) वायु से
(d) क्लोरोफिल के वियोजन से
उत्तर-(b) जल से
प्रश्न 13. जठर ग्रन्थियाँ उपस्थित होती हैं-
(a) छोटी आंत्र में
(b) आमाशय में
(c)अग्न्याशय में
(d) बड़ी आंत्र में
उत्तर-(b) आमाशय में
प्रश्न 14. पित्त का संश्लेषण होता है-
(a) पित्ताशय में
(b) वृक्कों में
(c) यकृत में
(d) आमाशय में
उत्तर-(c) यकृत में
प्रश्न 15. मनुष्य में ग्रासनली की लम्बाई होती है-
(a) 5 से 8 सेमी
(b) 25-30 सेमी
(c) 1.5 मीटर
(d) 15 फीट
उत्तर-(b) 25-30 सेमी
प्रश्न 16. मनुष्य में दूध के दाँतों की संख्या कितनी होती है?
(a) 20
(b) 24
(c) 28
(d) 32
उत्तर-(a) 20
प्रश्न 17. यकृत स्त्रावित करता है -
(a) लार
(b) जठर रस
(c) पित्त रस
(d) अग्न्याशयी रस
उत्तर-(c) पित्त रस
प्रश्न 18. जठर रस स्त्रावित होता है -
(a) अग्न्याशय से
(b) पित्ताशय से
(c), आमाशय से
(d) यकृत से
उत्तर-(c) आमाशय से
प्रश्न 19.निम्न कान-सा जाड़ा जल में घुलनशील है?
(a) विटामिन A तथा B
(b) विटामिन B तथा C
(c) विटामिन C तथा K
(d) विटामिन B तथा D
उत्तर-(b) विटामिन B तथा C
प्रश्न 20. मनुष्य की लार में पाया जाता है-
(a) टायलिन
(b) लाइसोजाइम
(c) पेप्सिन
(d) टायलिन तथा लाइसोजाइम दोनों
उत्तर-(d) टायलिन तथा लाइसोजाइम दोनों
प्रश्न 21 . आहारनाल के पेशीय संकुचन को कहते हैं-
(a) पाचन
(b) क्रमाकुंचन
(c) परिसंचरण
(d) अवशोषण
उत्तर-(b) क्रमाकुंचन
प्रश्न 22. मनुष्य में लार ग्रन्थियों की संख्या होती है-
(a) दो जोड़ी
(b) तीन जोड़ी
(c) चार जोड़ी
(d) पाँच जोड़ी
उत्तर-(b) तीन जोड़ी
प्रश्न 23. कृमिरूपी परिशेषिका भाग है।
(a) छोटी आँत
(b) अग्न्याशय
(c), बड़ी आँत (कोलन)
(d) ग्रासनली
उत्तर- (c) बड़ी आँत (कोलन)
प्रश्न 24. ग्रासनली द्वार पर लटकी हुई पत्ती के समान कार्टिलेजी रचना कहलाती है-
(a) एपोफैरिंक्स
(b) एपीग्लोटिस
(c) एल्बियोलाई
(d) श्लेष्मावरण
उत्तर-(b) एपीग्लोटिस
प्रश्न 25. मनुष्य के प्रत्येक जबड़े में चर्वणक दाँतों की संख्या होती है-
(a) 2
(b) 4
(c).6
(d) 8
उत्तर-(c) 6
प्रश्न 26. किण्वन के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(a) यह ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में होता है।
(b) यह सामान्यतः यीस्ट में पाया जाता है।
(c) इस प्रक्रम में पायरूवेट या पायरूविक अम्ल CO2 तथा एथेनॉल में परिवर्तित होता है।
(d) यह प्रक्रम माइटोकॉण्ड्रिया में पूर्ण होता है।
उत्तर-(d) यह प्रक्रम माइटोकॉण्ड्रिया में पूर्ण होता है।
प्रश्न 27. कूपिका (वायु कोष्ठिका) पायी जाती है-
(a) यकृत में
(b) फेफड़ों में
(c) आमाशय में
(d) जीभ में
उत्तर-(b) फेफड़ों में
प्रश्न 28. ग्लाइकोलाइसिस की प्रक्रिया सम्पन्न होती है-
(a) कोशिकाद्रव्य में
(b) राइबोसोम में
(c) माइटोकॉण्ड्रिया में
(d) अन्तःप्रद्रव्यी जालिका में
उत्तर-(a) कोशिकांद्रव्य में
प्रश्न 29. ग्लाइकोजेनेसिस क्रिया में बनता है-
(a) ग्लूकोस
(b) ग्लाइकोजन
(c) विटामिन्स
(d) प्रोटीन्स
उत्तर- (a) ग्लूकोस
प्रश्न 30, ग्लाइकोलाइसिस के अंत में कितने ATP अणुओं का लाभ होता है-
(a) 2
(b) 0
(c) 4
(d) 8
उत्तर-(a) 2
प्रश्न 31. पादपों में जाइलम का कार्य है-
(a) जल का परिवहन
(b) भोजन का स्थानांतरण
(c) ऐमीनो अम्ल का स्थानांतरण
(d) ऑक्सीजन का स्थानांतरण
उत्तर- (a) जल का परिवहन
प्रश्न 32. पौधों में जड़ों द्वारा अवशोषित जल एवं खनिज लवणों का परिवहन होता है-
(a) जाइलम द्वारा
(b) फ्लोयम द्वारा
(c) स्टोमेटा द्वारा
(d) कैम्बियम द्वारा
उत्तर- (a) जाइलम द्वारा
प्रश्न 33. पादपों में जल के परिवहन के लिए होता है-
(a) फ्लोयम
(b) जाइलम
(c) पिथ
(d) स्टोमेटा
उत्तर-(b) जाइलम
प्रश्न 34. पौधों में जाइलम उत्तरदायी है-
(a) जल का वहन
(b) भोजन का वहन
(c) ऐमीनो अम्ल का वहन
(d) ऑक्सीजन का वहन
उत्तर- (a) जल का वहन
प्रश्न 35. फ्लोयम द्वारा भोजन का स्थानान्तरण होता है-
(a) सूक्रोस के रूप में
(b) प्रोटीन के रूप में
(c) हॉर्मोन्स के रूप में
(d) वसा के रूप में
उत्तर-(a) सूक्रोस के रूप में
प्रश्न 36. पौधों में भोजन का स्थानान्तरण होता है-
(a) जाइलम द्वारा
(b) फ्लोएम द्वारा
(c) कॉर्टेक्स द्वारा
(d) मज्जा द्वारा
उत्तर-(b) फ्लोएम द्वारा
प्रश्न 37. डिक्सन और जौली किससे सम्बन्धित हैं?
(a) रसारोहण
(b) परासरण
(d) विसरण
(c) अवशोषण
उत्तर-(a) रसारोहण
प्रश्न 38. स्वस्थ मनुष्य में सामान्य रक्तदाब होता है-
(a) 140/90
(b) 140/100
(c) 120/80
(d) 180/85
उत्तर-(c) 120/180
प्रश्न 39. मानव के हृदय में कोष्ठों की संख्या होती है-
(a) 4
(b) 2
(c) 6
(d) 8
उत्तर-(a) 4
प्रश्न 40. फेफड़ों से शुद्ध रक्त आता है-
(a) बायें अलिंद में
(b) दायें अलिन्द में
(c) बायें निलय में
(d) दाहिने निलय में
उत्तर- (a) बायें अलिंद में
प्रश्न 41. शुद्ध रुधिर को शरीर के विभिन्न भागों में ले जाती है-
(a) शिराएँ
(b) महाशिरा
(c) दायाँ निलय
(d) महाधमनी
उत्तर- (d) महाधमनी
प्रश्न 42. वह कौन-सी शिरा है जिसमें शुद्ध रुधिर प्रवाहित होता है?
(a) पल्मोनरी
(b) ग्रीवा
(c) पोर्टल शिरा
(d) पश्चमहाशिरा
उत्तर- (a) पल्मोनरी
प्रश्न 43. रुधिर के कितने समूह होते हैं?
(a) छह
(b) दो
(c) चार
(d) आठ
उत्तर- (c) चार
प्रश्न 44. रक्त का लाल रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है?
(a) हीम
(b) न्यूक्लिक अम्ल
(c) विटामिन C
(d) पोटैशियम
उत्तर- (a) हीम
प्रश्न 45, लसिका में नहीं पायी जाती है-
(a) लाल रुधिर कणिकाएँ
(b) लिम्फोसाइट्स
(c). श्वेत रुधिराणु
(d) उत्सर्जी पदार्थ
उत्तर- (a) लाल रुधिर कणिकाएँ
प्रश्न 46. मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग है, जो सम्बन्धित है-
(a) पोषण से
(b) श्वसन से
(c) उत्सर्जन से
(d) परिवहन से
उत्तर- (c) उत्सर्जन से
प्रश्न 47. यूरिया को अमोनिया में कौन परिवर्तित करता है?
(a) अग्न्याशय
(b) यकृत
(c) आमाशय
(d) वृक्क
उत्तर-(b) यकृत
प्रश्न 48. वृक्क नलिका सम्बन्धित होती है-
(a) जनन से
(b) उत्सर्जन से
(c) पाचन से
(d) परिसंचरण से
उत्तर-(b) उत्सर्जन से
प्रश्न 49. वोमेन संपुट किसका भाग है?
(a) पित्त नली का
(b) अग्न्याशयी नली का
(c) प्रोस्टेट ग्रन्थि का
(d) वृक्क नलिका का
उत्तर-(d) वृक्क नलिका का
प्रश्न 50. मूत्र निर्माण होता है-
(a) वृक्क में
(b) यकृत में
(c) प्लीहा में
(d) हृदय में
उत्तर- (a) वृक्क में